धनबाद(DHANBAD) : क्या कांग्रेस 2024 के विधानसभा चुनाव में भी 31 सीट पर उम्मीदवार घोषित करने जा रही है? क्या बगोदर से भी कांग्रेस उम्मीदवार देगी? क्या कांग्रेस का केवल झामुमो से ही गठबंधन रह जाएगा ? बगोदर सीट पर माले भी विनोद सिंह को अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. तो क्या राजद के साथ, जो स्थिति बनी है, वह माले के साथ भी बनेगी? या यह सब दबाव की राजनीति चली जा रही है ? इस बीच कांग्रेस की बोकारो और धनबाद सीट भी फांसी हुई है. कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रही है. पहली सूची में कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. दूसरी सूची में सात उम्मीदवारों की घोषणा की है.
28 उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस ने जारी कर दी है
अगर कांग्रेस को 31 सीटों पर चुनाव लड़ना है तो उसे और तीन सीटों पर उम्मीदवार देना होगा. चर्चा तेज है कि बगोदर में भी कांग्रेस उम्मीदवार देने की तैयारी में है. अगर ऐसा हुआ तो झारखंड में इंडिया गठबंधन टूट जाएगा. धनबाद, बोकारो सीट को भी बगोदर ने रोक रखा है. अब नामांकन में अधिक वक्त भी नहीं बचा है. वैसे पहले चरण के नामांकन के बाद भी सहयोगी दलों में सीट बंटवारे का विवाद खत्म नहीं हो रहा है. झारखंड की 81 में से 75 सीट ही ऐसी है, जहां आपसी सहमति से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार उतारे है. बिश्रामपुर, छतरपुर और धनवार ऐसी सीट है, जहां आपस में रार की स्थिति बन गई है.
बगोदर से दिया तो होगा 31 वा उम्मीदवार
बिश्रामपुर सीट से राजद और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार दिया है. तो छतरपुर से राजद और कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया है. धनवार से माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवार दिया है और बोकारो, बगोदर और धनबाद सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. अगर कांग्रेस बगोदर से उम्मीदवार उतारती है तो धनबाद, बोकारो के बाद वह उसका 31वां उम्मीदवार होगा. देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस बगोदर से उम्मीदवार देती है या उसके पहले कोई ना कोई रास्ता निकल जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो