देवघर(DEOGHAR):महाशिवरात्रि पर बाबानगरी देवघर में अपार भीड़ उमड़ती है.वजह है कि यहां बाबा बैद्यनाथ का पूजा भी लोग कर लेते हैं और इनके बारात में भी शामिल हो जाते हैं.शिव बारात शहरी क्षेत्र में निकल कर बाबा मंदिर की ओर जाती है.ऐसे में लोगों की सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन का फ़र्ज़ होता है.सुविधाओं को लेकर खासकर नगर निगम की जिम्मेदारी अधिक बन जाती है. नगर निगम के नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि को लेकर नगर निगम क्षेत्र में लगे चौक चौराहा पर हाई मास्ट लाइट को मरम्मत किया जा रहा है.
शहर के मैनरोड में लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती निगम के हाइड्रोलिक गाड़ी से की जा रही है
वहीं शहरी क्षेत्र एवं जसीडीह क्षेत्र में आज सभी हाई मास्ट लाइट को मरम्मत कर चालू कर दिया गया है.जिसमें आज टावर चौक, मदरसा,सर्राफ स्कूल, पुराना मीना बाजार के पास, राम जानकी मोड़, बाजला चौक, सुभाष चौक, अंबेडकर चौक, शिक्षा सभा चौक एवं जसीडीह बाजार ,जसीडीह स्टेशन, चांदपुर चौक ,पगला बाबा में सभी लाइटों का जर्जर तार को बदलकर लाइट को चालू किया गया.इसके अतिरिक्त शहर के मैनरोड में लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती निगम के हाइड्रोलिक गाड़ी से की जा रही है जो कल तक समाप्त हो जाएगा.
बारात रूट लाइन में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है
वहीं बारात रूट लाइन में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है.प्रत्येक दिन निगम कर्मियों की एक टीम भ्रमण कर रही है, जहां जहां लाइट बंद मिल रही है, उसको मरम्मत कर तुरंत चालू किया जा रहा है.MSWM के द्वारा महाशिवरात्रि पर विशेष सफाई अभियान के लिए 07 गाड़ी,07 ड्राइवर,14 हेल्पर, 01 सुपरवाइज़र 01 प्रोजेक्ट मैनेजर को शिव बारात रुट लाइन एवम पूजा करने आने वाले श्रद्धलुओं के रुट लाइन में नियुक्त किया गया है.रुट लाइन एवम बारात लाइन पर होगी पानी पीने के लिए टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी, इसके अलावा अलग अलग स्थानों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा