दुमका(DUMKA):आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इस मौके पर दुमका के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बासुकीनाथ धाम स्थित फ़ौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए देर रात से ही श्रद्धालु कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं.
सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला पट
सरकारी पूजा के बाद बाबा का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालु कतार बद्ध होकर बाबा पर जल अर्पण कर रहे हैं. डीसी, एसपी, एसडीओ सहित पूरा प्रसासनिक तंत्र देर रात से ही कमान संभाले हुए है. बासुकीनाथ धाम बोल बम और हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोमवारी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण में कोई परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा गया है. वैसे तो बासुकीनाथ धाम में अमूमन स्पर्श पूजा होती है, लेकिन सावन की सोमवारी की वजह से आज अर्घा के माध्यम से भक्त बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. प्रशासनिक व्यवस्था से श्रद्धालु बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट-पंचम झा