रांची(RANCHI): छठ महा पर्व का आज पहला दिन है.लेकिन अभी भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हुई है. झारखंड में रहने वाले बिहार और यूपी के लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर दिख रही है.सभी लोगों को बस किसी तरह से अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी है. छठ महापर्व पर लोग कही भी रहे लेकिन वह अपने घर जरूर जाते है. लेकिन विडंबना ऐसी है कि रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का परिचालन ना के बराबर किया जाता है. इसी वजह से ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. दीपावली के दिन से ही ट्रेन ओवर लोड हो जाती है. the news post ने रांची रेलवे स्टेशन पहुंच कर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेन का जायजा लिया.
ट्रेन में यात्रा कर रहे सुभम ने बताया कि वह तमिलनाडु से समस्तीपुर जा रहे हैं. तमिलनाडु से वह सुबह रांची आए फिर रांची से समस्तीपुर के लिए निकले हैं. उन्होंने बताया कि टिकट तीन माह पहले ही कराया था. टिकट तो कनफर्म है लेकिन भीड़ इतना है कि एक सीट पर तीन से चार लोग बैठकर जा रहे हैं. सभी को किसी तरह घर पहुंचना है.
रांची से बिहार जाने वाले कुछ मजदूर भी रेलवे स्टेशन पर दिखे जब हमने उनसे बात किया तो उन्होंने बताया कि वह बेगूसराय के हैं और रांची में काम करते हैं. छुट्टी नहीं मिलने के वजह से छठ के एक दिन बाद घर जा रहे हैं. मजदूरों की संख्या करीब 10 थी सभी काम से सीधा रेलवे स्टेशन आए और जनरल टिकट लेकर ही घर जा रहे हैं. मजदूरों ने कहा कि छठ महा पर्व पर वह कहीं भी रहे लेकिन घर जरूर जाते हैं टिकट मिले या नहीं.
कुछ छात्र भी टिकट काउन्टर की लाइन में लगे दिखे, लाइन काफी लंबी थी.जब उन्हें लगा की अब टिकट नहीं कट पाएगा और ट्रेन भी निकल जाएगी. ऐसे में वह बिना टिकट ही यात्रा करने को मजबूर हुए. तमाम छात्र गोरखपुर के रहने वाले हैं. वह रांची में रह कर पढ़ाई करते हैं . अब छठ महापर्व में किसी तरह से घर पहुंचना है.