देवघर(DEOGHAR):भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज देवघर पहुंची.राहुल गांधी की अगुवाई वाली यह यात्रा में उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम,पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव सहित दर्जनों नेता है.देवघर के मोहनपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे जयराम रमेश,मीर,आलमगीर आलम ने ये बात कही.
झारखंड में स्वेच्छा से उमड़ रही है भीड़,गदगद है राहुल गांधी-रमेश
राहुल गांधी ने 2 फरवरी यानि बीते कल पाकुड़ से झारखंड की धरती पर कदम रखा, अब राहुल गांधी 8 दिनों तक झारखंड में रहेंगे.राज्य के 13 जिलों से उनकी यह यात्रा निकलेगी.जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में दो चरणों में होगी.पहले चरण में 11 जिला और दूसरे चरण में 2 जिला में होगी.जयराम रमेश ने बताया कि झारखंड में पाकुड़, गोड्डा औऱ देवघर में जो जन समर्थन मिल रहा है, उससे राहुल गांधी बहुत गदगद है.यह सिर्फ वैचारिक यात्रा है चुनावी और सीट शेयरिंग वाली यात्रा नहीं है.देश की वर्तमान सरकार देश का विभाजन करना चाह रही है, जबकि राहुल जी की यह यात्रा जोड़ने का काम कर रही है.14 जनवरी को मणिपुर से शुरू यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई पहुंचेगी.दक्षिण की तरह हिंदी भाषी प्रदेशों में भी राहुल गांधी की इस यात्रा को अपार सफलता मिल रही है.
I.N.D.I.A गठबंधन पूरी शक्ति से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हर वर्ग और हर उम्र के लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है.लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ेगी भी और जीतेगी भी.रमेश ने बताया कि जब से INDIA गठबंधन का गठन हुआ है, तब से इसे कमजोर करने की कोशिश बीजेपी और आरएसएस द्वारा किया जा रहा है.इनलोगों द्वारा IT, CBI, ED का गलत इस्तेमाल करके नेताओ पर झूठा मुकदमा दर्ज कर फसा रही है लेकिन जनता सब जानती है जिसका परिणाम उन्हें आगामी चुनाव में देगी.
INDIA गठबंधन में सब ठीक ठाक
जयराम रमेश ने कहा कि INDIA गठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक है.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा पर जयराम ने कहा कि उनसे बातचीत चल रही है बहुत जल्दी उनकी नाराज़गी दूर हो जाएगी.इन्होंने कहा कि यह INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है.सीट शेयरिंग पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन में जिस राज्य से जो पार्टी शामिल है, उस दल के साथ बैठक कर बहुत जल्दी सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
झारखंड में ED, CBI, IT की बीजेपी की चाल को कही जनता बैक फायर न कर दे-मीर
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में वर्तमान गठबंधन की सरकार अपने 4 साल में राज्य की जनता को हर सुविधा मुहैया कराई है.सरकार ने बेहतरीन काम किया है.इसलिए बीजेपी वालो ने सरकार के मुखिया जो एक गरीब परिवार से आते है उन्हें ed के माध्यम से झूठा मामला में फंसा कर उन्हें जेल भेज दिया है,लेकिन इससे कुछ नहीं होगा वर्तमान नई सरकार अगला एक साल में पूर्ण रूप से जनता के लिए अच्छा काम करेगी, जो उनके हित और सुविधा का ख्याल रखेगी.जिस प्रकार बीजेपी वाले IT, CBI, ED को हथियार बना कर सरकार को परेशान कर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव में उठाना पड़ेगा. जनता सब जान रही है और भाजपा के लिए बैक फायर साबित करेगी.
न्याय यात्रा अभियान और आंदोलन बन गई है-आलमगीर
झारखंड के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के पाकुड़ में कदम रखते ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभियान और आंदोलन का रूप ले ली है.भारी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं, जो केंद्र की तानाशाही सरकार को देश की गद्दी से हटाने के लिए उत्साहित हैं.
25 साल की राजनीतिक जीवन में ऐसा भीड़ नही देखी-प्रदीप
ABVP से बीजेपी और JVM के बाद कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप यादव का राजनीतिक सफर लगभग 25 साल का है.इन्होंने कहा कि इस 25 सालों में जो भीड़ राहुल गांधी के इस यात्रा में देखने को मिल रही है, वो पहले कभी नही देखी.गोड्डा में आज शुरुआत होने से पहले राहुल गांधी ने अडानी के विस्थापितों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना.राहुल गांधी पहले नेता है जो विस्थापितों से मिले.इनसे मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनते ही एक एक समस्या का निदान होगा.राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनते ही 27 प्रतिशत ओबीसी को आरक्षण मिलेगाप्रदीप यादव पोड़ैयाहाट के विधायक है.भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के पांच न्याय पर आधारित है.नारी,युवा, श्रमिक, किसान और हिस्सेदारी को लेकर और केंद्र सरकार की 10 साल के अन्याय के खिलाफ निकली यह यात्रा में अपार जन समर्थन देखने को मिला है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा