रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ में अपराधियों ने देर रात वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जमकर तबाही मचाई. इतना ही नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों और सिक्यूरिटी गार्ड के साथ मारपीट भी की. हमले की सूचना मिलते ही पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों का सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा और गांधीनगर रांची में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. घायलों ने पुलिस को बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर 30 - 40 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.