रांची(RANCHI): एक तरफ विजयदशमी की धूम है. हर तरफ लोग उत्साह में दिख रहे हैं. सड़क पर भीड़ बढ़ी है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे पुलिस की ओर से की जा रही है. लेकिन यह तमाम दावे खोखले साबित होते दिख रहे है. चोर उच्चके और अपराधी बेलगाम हो कर पूजा के समय उत्पात मचा रहे हैं. जब जिसे जहां मन वहां अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा लग रहा है पुलिस का खौफ ही अपराधियों के मन से खत्म हो गया. दरअसल आज अहले सुबह दिन दहाड़े किशोरगंज पर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया है. फिलहाल घायल का इलाज रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है.
तीन की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घायल युवक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पंकज कुमार को गोली मारी दी. गोली लगने से पंकज कुमार जमीन पड़ गिर पड़ा. वहीं गोली चलने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग बाहर निकले तो देखा की जमीन पर पंकज घायल अवस्था में गिरा हुआ है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घायल पंकज को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी आस-पास के लोगों से लेने लगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. वहीं आशंका यह जताई जा रही है कि आपसी दुश्मनी के कारण तीनों अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बता दें कि दूर्गा पूजा को देखते हुए और शहर में अपराध पर नकेल कसने के लिए 12 सौ से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को हर जगह तैनात किया गया है. जिले के एसपी और डीसी खुद देर रात से लेकर अहले सुबह तक घूम रहे हैं. फिर भी अपराधी गोलीबारी कर निकल जा रहे हैं. यह कहीं ना कहीं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे है.