जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. आये दिन यहां बेलगाम अपराधी कई घटनाओं को अंजान दे रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार गिरफ्तारी कर जेल भेजने का काम कर रही है. ताजा मामला मानगों के जवाहर नगर रोड नंबर 14 का है. जहां मोहम्मद शकील खान नाम के घर पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
जमशेदपुर में अपराधी खुलेआम कर रहे हैं फायरिंग
वहीं पुलिस ने सूचना के बाद 24 घंटे के भीतर गोली कांड का खुलासा करते हुए, एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी टोनी के पास से एक पिस्टल बंदूक, पांच जिंदा कारतूस, पांच खोखा और एक स्कूटी बरामद किया है. साथ ही पुलिस इस फायरिंग में शामिल अन्य साथियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
प्रेमिका से छेड़छाड़ के खिलाफ प्रेमी ने पड़ोसी के घर पर की फायरिंग
मामले की मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसका जवाहरनगर की एक लड़की से अवैध संबंध था. और लड़की के एक पड़ोसी ने लड़की को फटकार लगाई थी. इस संबंध में लड़की ने अपने प्रेमी टोनी को बताया कि पड़ोसी उससे छेड़छाड़ करता है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद मंगलवार की रात नशे में टोनी लड़की के घर के पास आया. और जिस व्यक्ति ने फटकार लगाई थी, उसके घर के बजाय मो. शकील के घर में पांच राउंड फायरिंग कर दी. उस वक्त शकील आसनसोल गए थे, और जिस कमरे में फायरिंग की गई, उसमें उनकी पत्नी मुशर्ररत सो रही थी. फिलहाल पुलिस ने टोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
