रांची(RANCHI): झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला राजधानी रांची का है, जहां आउटर रिंग रोड में राजस्थान के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सोमवार के अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. गोलीबारी में घायल राजस्थान के रहने वाले राजू सिंह को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, राजू सिंह राजस्थान से एक कंटेनर में माल लोड कर तुपुदाना के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में उसे पहुंचाने के लिए रांची आया हुआ था. माल अनलोड करने के बाद वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के पास एक ढाबे में खाना खाने के बाद सोया हुआ था, उसके साथ कंटेनर के दो और खलासी भी थे. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी सड़क के किनारे खड़े कंटेनर के पास पहुंचे और राजू सिंह को उठाकर हथियार के बल पर उससे लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. अपराधियों को देखकर राजू उनसे अकेले ही भिड़ गया, तभी एक अपराधी जिसके हाथ में हथियार था उसने राजू के ऊपर गोली चला दी.
पेट में लगी गोली
गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं राजू सिंह के साथी उसे कंटेनर में ही बिठाकर अस्पताल और पुलिस की तलाश करते हुए रिंग रोड की तरफ बढ़ चले. इसी दौरान सड़क पर उन्हें पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिखाई दी, जिन्हें उन्होंने पूरे घटना की जानकारी दी. पेट्रोलिंग वाहन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत राजू सिंह को आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया. राजू सिंह के पेट में गोली लगी है. रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार, उसकी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. हालांकि उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि गोलीबारी की वारदात को लेकर जानकारी मिली है. राजस्थान के रहने वाले ड्राइवर राजू सिंह को अपराधियों ने गोली मारी है. फिलहाल उनका रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. मीरा सिंह के अनुसार, फिलहाल वह अभी रिम्स में घायल का इलाज करवा रही है, जबकि थाने की दूसरी टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची