रांची(RANCHI): झारखंड अपराधियों का पनाहगाह बन गया है,हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र में अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है. जब जिसे जहां चाह रहे है मौत के घाट उतारने से जरा भी परहेज नहीं कर रहे है.एक ओर पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई में जुटी है तो दूसरी ओर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे है.रामगढ़ के पतरातू में अपराधियों ने गोली मार कर एक कारोबारी को मौत की नींद सुला दिया है. घटना के बाद आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया.गोली लगने के बाद स्थनीय लोगों ने घायल अवस्था में पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.आगे की जांच में जुट गई है.
बता दे कि पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत के जिंदल रोड स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.रोशन कुमार को तीन गोली मारने की सूचना है.बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने. घटना के बाद पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गए है.आस पास के cctv फुटेज को खंगालने में लगे है.वहीं बासल थाना पुलिस अनुसंधान में जुटी है.गोली बारी की घटना से कारोबारियों में डर का माहौल बन गया है.
घटना के बाद जिले के सभी चेक पोस्ट और थाना को अलर्ट किया गया है. जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने दावा किया की अपराधी कही भी रहे उन्हे दबोच लिया जाएगा.फिलहाल अब देखना होगा की पुलिस कब अपराधियों को दबोचती है. बता दे कि पिछले महिना इसी पतरातू में अपराधियों ने ATS DSP को गोली मार दिया था. जिनका इलाज रांची में किया गया.वारदात के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट पर होने का दावा किया गया. इसके बावजूद घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.