रांची(RANCHI ): - झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता अपना सख्त तेवर दिखा रहे हैं. इसका थोड़ा बहुत असर भी दिख रहा है. थोक के भाव में वारंटी और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होती है.उन्हें जेल भेजा जा रहा है लेकिन अपराध घट नहीं रहा है. ताजा घटना के बारे में हम बता रहे हैं यह रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र का है यह बालू के अवैध उठाव के लिए लगे वाहनों को जला दिया गया है अधिक संभावना है कि यह करतूत अपराधियों का है.
जानिए इस घटना के बारे में विस्तार से
यह घटना रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छप्पर बालू घाट के पास हुई है.यहां से बालू का अवैध उठाव होता रहा है.काफी समय से यहां पर दबंग किस्म के माफिया बालू का उठाव करते हैं और औने-पौने दाम पर इसे बेचते हैं. इसमें पुलिस की भी संलिप्तता रही है. जानकारी के अनुसार बीती रात अपराधियों ने जेसीबी सहित पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह भी जानकारी मिली है कि दर्जनों वाहनों में छापर घाट से बालू का अवैध उठाव हो रहा था.कई ट्रक और हाईवा भरे जा रहे थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर 14 अपराधी यहां पहुंचे थे. यहां पर काम कर रहे मजदूरों को पीट कर भगा दिया. उसके बाद पांच वाहनों में आग लगा दी. जिसमें एक हाईवा, एक जेसीबी और तीन टर्बो है. बताया जा रहा है कि अपराधी रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया है.
क्या कहा रांची एसएसपी ने घटना के बारे में
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम बनाई गई है.आसपास के थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चल रहा है.साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कौन लोग छाफर घाट से बालू का अवैध उठाओ कर रहे थे.