लातेहार (LATEHAR) : झारखंड में अपराध की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय हो कर काम कर रही है. कई मामलों में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सफलताएं भी मिली है. लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में अपराध खत्म नहीं हो पाया है. आलम यह हो गया है कि जांच करते हुए पुलिस अपराधी गिरफ्तार करती है. लेकिन अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है. ताजा मामला लातेहार जिले के चंदवा थाना से सामने आया है. जहां मंगलवार की देऱ शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर थाना के चौकीदार की हत्या कर दी है.
घटना स्थल पर ही चौकीदार की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सादिक अंसारी अपने घर माल्हन गांव से बाइक से चंदवा थाना लौट रहे थे. इसी दौरान माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर स्थित दूबी पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने सादिक अंसारी को दो गोली मारी, एक गोली उसके सिना व एक गोली सिर पर लगी है. घटनास्थल से एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से चंदवा उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
वहीं घटना के सूचना मिलते ही चंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. घटना के सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माल्हन गांव के चौकीदार सादिक अंसारी की गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी चौक के पास शव के साथ एनएच 22 को जाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.