धनबाद(DHANBAD): इस कड़ाके की ठंड में भी झरिया के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, जो पानी की आपूर्ति हो रही है वह भी शुद्ध नहीं है. इसी बीच शनिवार की आधी रात के बाद चोरों ने जामाडोबा जल संयंत्र परिसर में धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधी 30 से 35 की संख्या में पहुंचे थे. घंटो लूटपाट की, जामाडोबा जल संयंत्र पहुंचते ही अपराधियों ने सभी कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनका मोबाइल बंद करा दिया. उसके बाद लूटपाट शुरू की. यह लूटपाट घंटों चली, कर्मियों ने सायरन बजाया लेकिन अपराधियों पर उसका कोई असर नहीं पड़ा. सूचना के बाद जोरापोखर पुलिस पहुंची, तब तक अपराधी भाग चुके थे.
अपराधी मोटर और उसके पार्ट्स लेते गए
अपराधियों ने प्लांट के दरवाजे के समीप रखे 288 एचपी का मोटर पंप के पार्ट्स, पंप के रेगुलेटर, दो बेस प्लेट, 12 इंच का वाल्व सहित अन्य सामान अपने साथ ले गए. कोयलांचल में इस तरह से अपराधियों का एक गैंग सक्रिय है. पिछले दिनों देवघर पुलिस ने यहां छापामारी कर ऐसे ही गैंग के कुछ लोगों को पकड़ा था. इस गैंग ने भी देवघर बिजली गोदाम में धावा बोलकर सामानों की लूटपाट की थी. इस गैंग के सदस्य अपराध करने दो चार की संख्या में नहीं जाते, बल्कि 25-30 की संख्या में पहुंचते हैं और उसके बाद घटना को अंजाम देते हैं. अंजाम देने के बाद पार्ट्स, पुर्जे और मशीन को वाहनों से लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. जामाडोबा संयंत्र में शनिवार रात की घटना का असर जलापूर्ति पर कितना पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन लगता है कि इसका बहाना बनाकर अभी झरिया के लोगों को झारखंड माइनिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी बूंद-बूंद पानी के लिए तड़पाएगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद