रांची (RANCHI) : रांची के ओरमांझी इलाके में अपराधियों ने फायरिंग के साथ आगजनी की है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि श्रीराम कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकीरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं मामले को लेकर लेकर रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि निर्माण स्थल पर आगजनी की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने साइट पर मौजूद एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. मामले की जांच की जा रही है.
टैंकर चालक ने बताई पूरी कहानी
आग के हवाले किए गए तेल टैंकर के चालक अखिलेश ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह रात में अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान चार अपराधी आए और उसके वाहन पर पेट्रोल छिड़कने लगे. इसी बीच अखिलेश जाग गया और वाहन से बाहर आ गया. जब अपराधियों ने अखिलेश से पैसे मांगे तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, जिसके बाद अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फिर तेल टैंकर में आग लगा दी. जब निर्माण स्थल के अन्य मजदूर इसकी लपटों को देखकर उस ओर आने लगे तो अपराधियों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की. फायरिंग और आगजनी के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए.