मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी जिला में रविवार के दिन उस समय अफरा तफरी मच गई जब पैसा कलेक्शन करने वाले युवक पर अज्ञात अपराधियो ने फायरिंग कर दिया. जिसमे युवक के हाथ में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद तुरन्त युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
पैसा कलेक्शन करनेवाले युवक पर अपराधियो ने की फायरिंग
आपको बता दें कि यह घटना जिले के केसरिया थाना अंतर्गत केसरिया बाजार की है. जहाँ युवक दुकानदारो से रुपए कलेक्शन कर रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने युवक पर हमला बोला और गोली मार दी. इस बीच अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले. घायल युवक का नाम किशन कुमार है जो केसरिया का ही रहने वाला है और बाजार में दुकानदारों को ब्याज पर रुपए देकर रोजाना वसूली करता है.
जाने फायरिंग के पीछे की वजह
घटना के बाद घायल युवक को अनान फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद केसरिया पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक से पूछ ताछ कर आगे के कार्रवाई में जुट गई.