लातेहार - झारखंड में अपराधियों का उत्पात जारी है. लातेहार जिला में अपराधियों ने कोल साइडिंग एरिया में हाईवा को आग के हवाले कर दिया है.चालक के साथ मारपीट की गई है. यह मामला लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र का है. मध्य रात्रि के आसपास की यह घटना है.
बालूमाथ की घटना को विस्तार से जानिए
लातेहार जिले के बालूमाथ में यह घटना बीती रात लगभग 2 की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार कोयला लगे दो हाईवा को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने कुसमाही के पास इस घटना को अंजाम दिया. सबसे पहले अपराधियों ने एक गाड़ी में आग लगाई.उसके बाद दूसरे हाईवा को फूंक दिया. ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई है. उसे फायरिंग कर डराया भी गया. चालक के अनुसार पेट्रोल चिड़कर अपराधियों ने कोयला लगे हाईवा में आग लगा दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.