जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में अब अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अपराधी आए दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दें रहे हैं. शनिवार को ही बागबेड़ा और सोनारी थाना क्षेत्र में फायरिंग के बाद अब रविवार की देर रात एमजीएम थाना क्षेत्र से फायरिंग की घटना सामने आई है.
बच्चों के विवाद के बाद फायरिंग
मामला एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी का है जहां बच्चों के विवाद के बाद फायरिंग की घटना घटी. जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी पवन कुमार राय ने बताया कि उनका छोटा बेटा सार्थक पड़ोसी के बच्चे के साथ मिलकर साइकिल चला रहा था. तभी दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद पड़ोसी के बच्चे की मां ने उसके बेटे का हाथ मडोड़ दिया. थोड़ी देर बाद आस–पास के लोग उसके घर पहुंचे और हाथ मडोड़ने का विरोध किया पर महिला के पति ने देख लेने की बात कही. इसके ठीक 10 मिनट के बाद ही उनके छोटा बेटा सड़क पर साइकिल चला रहा था और बड़ा बेटा प्रियांशु बालकोनी में था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनके बड़े बेटे पर फायरिंग कर फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस फिलहाल कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही पुलिस घमकी देने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा