जामताड़ा (JAMTARA): बीते दिनों जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोरवाडंगाल गांव से एक सब्जी व्यवसाई जयदेव सिंह की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपी शिबू सिंह और रवि कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है.
जमीन विवाद में हुई हत्या
एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने मिहिजाम थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को मिहिजाम थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर शव को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया गया था. घटना के बाद मृतक की बेटी ने मिहिजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था. इस बाबत पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि जयदेव सिंह की हत्या किसी जमीन विवाद को लेकर हुई है.
रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा