जमशेदपुर(JAMSHDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है.जहां ये बदमाश दिनदहाड़े लोगों के साथ लूट, चोरी और हत्या जैसा संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है. रविवार को जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को गोलियों से भून डाला, तो वहीं बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नॉर्दर्न टाउन बागमती रोड के एक घर में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बना कर गहने व जेवरात लूट ली.
पढ़ें हैरान करनेवाला मामला
बुजुर्ग दम्पत्ति से लूट मामले की मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात करीब 8:00 बजे की है.बुजुर्ग रमेश कांवटिया ने कहा कि घर पर वे और उनकी पत्नी अकेली थी. इसी दौरान पार्सल बॉय बनकर किसी ने बाहर से आवाज दी. जैसे ही दरवाजा खोला चार-पांच की संख्या में अपराधी उन्हें धक्के देते हुए घर के अंदर प्रवेश कर गए और उनके हाथ- पांव बांधकर मुंह में टेप लगा दिया. दो अपराधी उनके छाती पर बैठ गए. कुछ अपराधी उनकी पत्नी के मुंह में पट्टी लगा दी और उनके हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया, और गहने और घर में रखे जेवरात लूटपाट कर चलते बने.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं अपराधियों के जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वाड टेक्निकल सेल के माध्यम से जांच शुरू कर दी है वैसे शहर के बीचो-बीच हुए इस घटना ने सबको संकट में डाल दिया है. वहीं पुलिस जल्दी खुलासा का दावा कर रहीं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा