जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है, जहां रोजाना खौफनाक घटनाओं को ये अंजाम दे रहे है. ताजा मामला टेल्को थाना क्षेत्र का है. जहां थीम पार्क में अज्ञात अपराधियों ने जयप्रकाश नाम के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है. आपको बताये कि टेल्को थीम पार्क में अज्ञात अपराधियों ने हत्या की घटना को दिया है. हत्या की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
हत्या से फैली सनसनी
जैसे ही थीम पार्क मे शव मिलने की सूचना मिली उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ थीम पार्क मे लगने लगी, जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी.वहीं थाना प्रभारी डीएसपी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन मे जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है. शव को देखकर लग रहा है की धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया गया है. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. युवक गोबिंदपुर का रहने वाला था. मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है.फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ मे जुट गईं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा