धनबाद(DHANBAD); गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की वजह से निशाने पर आई धनबाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एटीएस के साथ मिलकर गैंग्स की कमर तोड़ने की कोशिश कर रही है. धनबाद पुलिस और एटीएस ने प्रिंस खान के लोगों को जेल भेजने के बाद फिर आधा दर्जन युवकों को संदेह के आधार पर उठाया है .पुलिस को शंका है कि इनमें से कुछ गैंग्स के हथियार सप्लायर हैं. तो कुछ "स्लीपर सेल" हैं .पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.
हथियार सप्लाई करने वाले इन लोगों को पुलिस ने उठाया
पुलिस और एटीएस ने चिरकुंडा से राहुल मिश्रा को भी उठाया है. उसके बारे में कहा जाता है कि वह आसनसोल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है. वह हथियार के सप्लाई से सीधे जुड़ा हुआ है. इसके अलावा नया बाजार और धैया से भी कुछ लड़कों को उठाए जाने की सूचना है .धनबाद जेल पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है. वहां भी कुछ चिन्हित अपराधियों को सेल में डाला गया है. बावजूद मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक प्रिंस खान गैंग का कथित मेजर ने पर्चा जारी कर बड़ा धमाका करने की चेतावनी दी है.
झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में बिगड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में मांगी रिपोर्ट
इआदि, झारखंड हाईकोर्ट ने भी धनबाद में बिगड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में धनबाद के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी. पिछले एक सप्ताह से धनबाद का माहौल कुछ ज्यादा खराब हो गया था. शनिवार को फायरिंग के बाद कारोबारी आक्रोशित थे. उन्होंने बुधवार को कारोबारी बंदी की. इस बंदी का प्रभाव असरदार रहा. कारोबारियों को भरोसा मिला है कि उनकी पूरी सुरक्षा दी जाएगी. उसके बाद व्यवसायियों ने बंदी वापस ले ली. उसके बाद से पुलिस और एटीएस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं.
प्रिंस खान नए ढंग से गैंग कर रहा तैयार
इधर प्रिंस खान अपने लगभग 65 लोगों को जेल भेजने के बाद अब वह नए ढंग से गैंग तैयार कर रहा है. पुलिस का कहना है कि कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटर को गैंग में शामिल कर अपराध कराने की कोशिश में है. ऐसे सभी लोगों की सूची पुलिस ने तैयार कर रखी है. और अब इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो