जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के निवासी भारत टीम के खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.34 वर्षीय तिवारी ने 2006 और 2007 के रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पर्दापन किया और फिर 2008 में मलेशिया में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा बनकर अंडर-19 विश्व कप जीता.
युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए की संन्यास की घोषणा
वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में कई बेहतर स्कोर बनाया, संन्यास लेने के बाद मीडिया से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आनेवाले युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, कोई ऐसे युवा खिलाड़ी है, जिसमें बेहतर जज्बा है और वह इंडिया टीम की रीड की हड्डी साबित हो सकते हैं, इसलिए वे अब संन्यास लिया है, जिससे आने वाले दिनों में युवाओं को खेलने का मौका मिले, साथ ही साथ उन्होंने संन्यास के बाद राजनीतिक में कदम रखने का इशारा भी कर दिया है.
झारखंड में बहुत कुछ करना चाहते है, जो सबसे बेहतर विकल्प राजनीति का है
सौरभ तिवारी ने कहा कि झारखंड में बहुत कुछ करना चाहते है, जो सबसे बेहतर विकल्प राजनीति का है, आनेवाले दिनों में कुछ बड़ा निर्णय लूंगा, जमशेदपुर के किन्नर स्टेडियम से खेलने की शुरुआत की और आज रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद किरण स्टेडियम में ही संन्यास का घोषणा किया.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा