रांची(RANCHI): भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे सौरभ तिवारी अब नई पारी की तैयारी में है. एक बेहतर पिच की तलाश करने में लगे है जहां से वह मैदान में चौके छक्के लगा सके. लेकिन यह पिच क्रिकेट का मैदान नहीं होगा. बल्कि सियासत की पिच खोज रहे है. लंबे समय से चर्चा है कि सौरभ तिवारी अब राजनीति में कदम रख सकते है. लेकिन यह चर्चा को और भी हवा मिल गई है. झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से सौरभ तिवारी ने मुलाकात की है. इससे साफ है कि कमल के पिच पर सौरभ अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते है.
दरअसल शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री सह प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने बंद कमरे में मुलाकात की है. इस मुलाकात से साफ हो गया है कि अब सौरभ तिवारी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते है. हालांकि जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा की क्या अब राजनीति में कदम रखने वाले है. इस सवाल पर सौरभ ने घुमा कर जवाब दिया. साथ ही इस मुलाकात को औचरिक मुलाकात बताया है.
सौरभ तिवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी मुलाकात औपचारिक थी. इस मुलाकात के कोई राजनीति मायने नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या नई पारी की शुरुआत करने वाले है. इसपर उन्होंने कहा कि निजी काम से मुलाकात की है. अगर कुछ होगा तो सबसे पहले मीडिया को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा करना चाहते है. इसके लिए एक टारगेट है.लेकिन अभी इसमें समय है,समय आने पर सब चीजे सामने आएगी.उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य में आना चाहते है इसके लिए राजनीति एक अच्छा प्लैटफॉर्म हो सकता है.