धनबाद(DHANBAD):धनबाद कोयलांचल में हर क्षेत्र में माफिया हैं. और यह अपने-अपने इलाके में दबंग हैं, निडर हैं. इनको ना किसी का भय है और ना किसी की जान की परवाह. धनबाद का उत्पाद विभाग होली को लेकर जब सक्रिय हुआ है तो एक सप्ताह के अंदर में लगभग आठ लाख रुपए की नकली शराब जब्त की गई है. यह शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही, जान के लिए भी बड़ा खतरा है. फिर भी शराब पीने वाले सचेत नहीं है. अगर कोयलांचल में किसी दिन जहरीली शराब कांड की पुनरावृति हो जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं. शुक्रवार को तड़के उत्पाद विभाग की टीम ने गोविंदपुर थाने के विकास साहनी के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की है. यहां से लगभग 20 पेटी शराब बरामद हुई है. स्पिरिट भी बरामद किया गया है.
विकास साहनी को आदतन नकली शराब का कारोबारी बताया गया है
बोरे में भरा हुआ विभिन्न ब्रांडेड शराब के बोतल और खोखे भी जब्त किए गए हैं. उत्पाद विभाग के अधिकारी के अनुसार स्प्रिट में केमिकल मिलाकर विभिन्न महंगी ब्रांडों की शराब की बोतल में भरकर इसकी आपूर्ति की जा रही थी. इसमें विकास साहनी का भतीजा भी शामिल है.विकास साहनी को आदतन नकली शराब का कारोबारी बताया गया है.और प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जाए.
लगभग 8 लाख रुपए की नकली शराब जब्त की गई है
पिछले एक सप्ताह में होली और चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग सक्रिय हुआ है तो लगभग 8 लाख रुपए की नकली शराब जब्त की गई है.कई जगह से तो प्रतिबंधित शराब की भी बरामदगी हुई है. शराब माफिया की ऐसी गतिविधियां किसी दिन खतरनाक रूप ले सकती है. अवैध शराब कांड की पुनरावृति माफिया करा सकते हैं.आश्चर्य इस बात की होती है कि शराब तो बरामद हो जाती है लेकिन कारोबारी छापेमारी दल के चंगुल से बच निकलते हैं .अब तक शराब माफिया शुतुरमुर्ग की तरह पर्दे के पीछे खुद को छुपा कर धंधा कर रहे थे, लेकिन अब एक के बाद एक उनके इस खतरनाक खेल का खुलासा होने लगा है. जरूरत है ऐसे माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने की.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो