रांची (RANCHI): झारखंड में भाकपा माओवादी के नक्सली आज से अपना 19वां स्थापना दिवस मनाएंगे. जो 27 सितंबर तक चलेगा. स्थापना दिवस को देखते हुए नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी समेत पुलिस को अलर्ट पर रखा है. साथ ही अती नक्सल प्रभावित ऐरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है.
बड़ी घटना को दे सकते है अंजाम
आशंका जताई जा रही है कि स्थापना दिवस के दौरान नक्सली अपनी उपस्थिती दर्ज करने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. नक्सली सड़क मार्ग, रेल मार्ग औऱ सरकारी भवन के अलावा पुल या सरकारी निर्माण कार्य स्थल को टारगेट कर हमला कर सकते हैं. इसे लेकर चाईबासा, बोकारो समेत कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है. ताकि नक्सली अपने मंसूबे पर कामयाब ना हो सके.
पिछले दिनों बोकारो में चिपकाया गया था पोस्टर
वहीं सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में विशेष निगरानी रखेंगे. बता दें कि पिछले दिनों बोकारो में लगातार दो दिन नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्टबाजी कर स्थापना दिवस को सफल बनाने में लगे हुए है. पोस्टबाजी कर माओवादियों ने जता दिया था कि उसकी उपस्थिति अभी भी बोकारो के जंगल और ग्रामीण क्षेत्रों में है. जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है.
सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इधर, माओवादियों के स्थापना सप्ताह को लेकर बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर खास निगरानी बढ़ाई गई है. छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सीआरपीएफ और अन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. दोनों सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है. इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ और जिला बल शामिल हैं.
आज के दिन भाकपा माओवादी का हुआ था स्थापना
बताते चले कि 21 सितंबर 2004 को नक्सली संगठन एमसीसी और पीडूब्लजी का आपस में विलय कर के भाकपा माओवादी बनाया गया था. इसके बाद से ही नक्सली आज से 27 सितंबर तक अपना स्थापना दिवस के रूप में मनाते है.