जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): बहरागोड़ा पुलिस ने 23 मवेशियों से लदे पेट्रोलियम टैंकर जब्त करते हुए चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा हुआ है. मवेशियों की तस्करी के लिए मॉडिफाइड टैंकर बनवाए गए हैं. इन टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई नहीं होती है, बल्कि ओडिशा से मवेशियों की तस्करी पश्चिम बंगाल में की जाती है. फिलहाल पुलिस टैंकर चालक शेख मेराज से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ओडिशा के भद्रक पुराना बाजार निवासी चालक, टैंकर के मालिक, ओडिशा के बांबेचौकी निवासी सुजीत महंती और अक्षय पैकिरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का नकली लोगो
पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने खास किस्म के टैंकर बनवा रखे हैं. टैंकर के पिछले हिस्से को काट कर मवेशियों को चढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म और गेट बनवाए गए हैं. टैंकर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिखवाया गया है और उसका लोगो भी बनाया हुआ है.
पेट्रोलियम टैंकरों को करवाया जाता है मॉडिफाइड
ज्ञात हो कि मवेशियों की तस्करी आमतौर पर ट्रक और कंटेनर में हुआ करती थी. लेकिन, पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में मवेशियों से लदे कई ट्रक और कंटेनर जब्त किए गए. समझा जाता है कि इसके बाद तस्करों ने पशु तस्करी को बखूबी अंजाम देने के लिए पेट्रोलियम टैंकरों का इस्तेमाल शुरू किया. इसके लिए पेट्रोलियम टैंकरों को मॉडिफाइड करवाया गया.
बहरागोड़ा पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे गुप्त सूचना के आधार पर पहले से घात लगाए बैठे पुलिस के द्वारा टैंकर में लोड कर अवैध रूप से पशु तस्करी के मामले को उद्भेदन करने में बहरागोड़ा पुलिस सफल रहा है। बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी के द्वारा इस प्रकार की आश्चर्यजनक मामले को खुलासा करने के बाद बहरागोड़ा में बहरागोड़ा पुलिस की प्रशंसनीय कदम का काफी सराहना हो रही है.
रिपोर्ट रंजीत ओझा, जमशेदपुर