☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

बड़हरवा टोल प्लाजा मामले में आज कोर्ट में सुनवाई, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और महाधिवक्ता पर ईडी अधिकारियों की जासूसी का है आरोप  

बड़हरवा टोल प्लाजा मामले में आज कोर्ट में सुनवाई, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और महाधिवक्ता पर ईडी अधिकारियों की जासूसी का है आरोप  

रांची(RANCHI): झारखंड में हुए एक हजार करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की रडार पर अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके करीबी लोग आ गए हैं. अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि जांच प्रभावित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ पिंटू और महाधिवक्ता ने ईडी अधिकारियों की जासूसी कराई है. ईडी ने झारखण्ड हाइकोर्ट में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार और महाधिवक्ता के बीच हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा हलफनामे में दिया है.

ईडी ने कोर्ट को ये बताया

ED द्वारा झारखंड हाई कोर्ट को बताया है कि अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित केस में जांच को बाधित करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और महाधिवक्ता राजीव रंजन की ओर से जासूसी कराई गई है. हाईकोर्ट में इसे लेकर ईडी की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में इन दोनों के बीच टेलीफोनिक बातचीत का एक ट्रांसस्क्रप्टि भी सौंपा गया है. इसमें दोनों के बीच ईडी के अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने पर बात हुई है. ईडी के इस चौंकाने वाले खुलासे से पूरी जांच में एक नया मोड़ आ सकता है.

ईडी की ओर से दाखिल हलफनामे में बताया गया है कि साहिबगंज जिला अंतर्गत बड़हरवा में टोल प्लाजा के टेंडर को लेकर हुए विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आने पर इसकी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने महाधिवक्ता राजीव रंजन से फोन पर बात की, जिसमें कहा गया है कि एक ऐसा आदमी दीजिए, जो ईडी के अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखे. उनकी जासूसी करे. यह बातचीत बीते 22 जुलाई को हुई है. 355 सेकेंड की इस बातचीत का पूरा ब्यौरा हलफनामे में दिया गया है.

आज मामले में होनी है सुनवाई

बता दें कि गुरुवार को इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई  होनी है. इस हलफनामे में यह भी बताया गया है कि 1,000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से भी इन दोनों की बातचीत हुई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने महाधिवक्ता से इस बात की जानकारी जुटाने को कहा है था कि विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी ने पूछताछ में क्या-क्या सवाल किए हैं.

पंकज मिश्रा की जेल में कई अधिकारियों से हुई बातचीत

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाईकोर्ट में बताया है कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा ने कई अधिकारियों से बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने ये भी दावा किया है कि सरकार के कानूनी सलाहकार ने अपने एक करीबी को न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मिलने के लिए जेल में भी भेजा था.

वहीं इस पूरे मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आखिर अपराधियों को बचाने के लिए सरकार किस हद तक जा रही है? सरकार को बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे एडवोकेट जनरल को हटा देना चाहिए.

रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची

Published at:22 Dec 2022 12:54 PM (IST)
Tags:Barharwa Toll Plaza case Chief Minister Hemant Soren Media Advisor and Advocate General spying on ED officialsjharkhand jharkhand cm
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.