गिरिडीह(GIRIDIH) : झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आने वाला है. सभी की निगाहें आज के रिजल्ट पर है. वहीं इसे लेकर आज गिरिडीह स्थित बाजार समिति में मतगणना कार्य शांतिपूर्वक शुरू हो गया. आज बेबी देवी और यशोदा के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए इसे लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात है. वहीं जिले के बड़े पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी देखी जा रही है
पूरी मतगणना 24 राउंड में होगी पूरी
सभी प्रत्याशी अपने सहयोगियों के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश कर चुके हैं. तो वहीं बज्र गृह परिसर के बाहर मैदान में अपने-अपने प्रत्याशियों को मिले मिले मतों के बारे में अनाउंसमेंट के सहारे सुन रहे हैं. वही मतगणना कार्य के 16 टेबल एवम पूरी मतगणना 24 राउंड में पूरी हो जाएगी. बताते चले कि डुमरी उपचुनाव में कुल 64.84%मत मिले है जिसमे कुल प्राप्त मतों की संख्या एक लाख 83 हज़ार 654 है जिसमे महिला मतों की एक लाख पांच हज़ार 14 है तथा पुरूष मतों की संख्या 88640 है.
पहले राउन्ड का परिणाम
वही इस चुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी के बीच है. अब तक पहला रौंद हो चुका है जिसके परिणाम स्वरूप पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 4555वोट. इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले है. इस हिसाब से पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 मतो से आगे चल रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार