गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में मतगणना शुरू हो गया है.जिले के छह विधानसभा में मगतना की हर गतिविधि नजर पर डीसी नजर रखे हुए है, लेकिन मतगणना का दौर काफी धीमा है. बैलेट पेपर से शुरू हुआ मतगणना जारी है. वही सुबह दस बजे पहले राउंड का ऐलान हुआ. जिसमे गांडेय से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी को पहले राउंड में जहा 7093 आया तो जेएमएम की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को पहले राउंड में 3965 वोट मिला. फिलहाल, मुनिया देवी 3 हजार मतों से आगे है.वही जिले के हॉट सीट गिरिडीह के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी फिलहाल 473 वोट से आगे है. गिरिडीह में जेएमएम प्रत्याशी सोनू को जहा 5698 वोट मिला. वही भाजपा प्रत्याशी निर्भय को 6 हाज़ार 171 मत मिला.
आजसू यशोदा देवी को 3429 तो जयराम महतो को 2729 मत मिला
वहीं डुमरी में आजसू यशोदा देवी को 3429 तो जयराम महतो को 2729 मत मिला.इसी तरह जमुआ से वर्तमान विधायक केदार हाजरा को 3286 तो भाजपा की मंजू कुमारी 5086 वोट सामने आया. फिलहाल, मंजू कुमारी केदार हाजरा से 1800 वोट से आगे है.वही बगोदर से दूसरे राउंड में गिनती में भाजपा के नागेंद्र महतो को 10 हाजार 944 और माले के बिनोद सिंह को 11149 वोट मिला, फिलहाल माले के विनोद सिंह 205 वोट से आगे है.