लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा में पंचायती राज्य की परिकल्पना हाशिए पर है. सरकारी बाबू के कार्यशैली पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने सवालों की बौछार कर दी. जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने जिला परिषद के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर जवाब दिया है. किस्को और सेन्हा प्रखंड में एक भी योजना स्वीकृत नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है.
जिला परिषद पर भ्रष्टाचार हावी
वहीं जिला परिषद के कार्य योजना को एक कर्मचारी के हाथों की कठपुतली बताया है. जिला परिषद अध्यक्ष यही नहीं रुकीं, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिला परिषद से निकलने वाली करोड़ों की योजनाओं पर कुछ ठेकेदारों के साथ सेटिंग कर योजना का निस्तारण किया जा रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष और परिषद के सदस्यों के नाम पर भी एक सरकारी बाबू संवेदक से कमीशन की उगाही कर रहे हैं.
जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने किया कई खुलासा
वहीं आगे रीना कुमारी ने कहा कि जिला परिषद की योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं देकर उनके नाम पर कमीशन लेकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. आगामी बोर्ड की बैठक में वैसे कर्मचारी को जिला परिषद से बाहर करने की बात कही है. 15वीं वित्त आयोग की राशि का मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. और मनमाने तरीके से कार्य करने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन