रांची(RANCHI) देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था की अद्यतन स्थिति पर जानकारी दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोविड-19 के बढ़ते केस के मद्देनजर आवश्यक तैयारी करने को कहा है.
झारखंड में भी सतर्कता बरतने का निर्देश
बैठक में भाग लेने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में तैयारी के संबंध में जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि राज्य में कोरोना के ताजा मामले को लेकर गाइडलाइन बनाई जाएगी. राजधानी समेत पूरे राज्य में 12 हजार बेड तैयार हैं. 4000 आईसीयू बेड भी उपलब्ध हैं जो ऑक्सीजन सपोर्टेड हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से वैक्सीन की भी मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ नए SOP बनाने पर चर्चा होगी. 4 आरटीपीसीआर मशीन की भी मांग केंद्र सरकार से की गई है. इसके अतिरिक्त ब्लड स्प्रेशन मशीन की भी मांग की गई. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री है डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया है. वैसे झारखंड में स्थिति बहुत अलार्मिंग नहीं है. फिर भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.