- News Update
डुमरी(DUMRI): टाइगर जगरनाथ महतो की अंतिम यात्रा जैसे जैसे पैतृक गांव की ओर बढ़ रहा है. वैसे ही अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम साथ जुड़ता जा रहा है.डुमरी में जैसे ही दिवंगत जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा. लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आतुर नजर आए.सभी श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए. लोगों को उनकी कमी महसूस हो रही है. यही कारण है कि उनके जयकारे से पूरा डुमरी अनुमंडल गूंज रहा है. अंतिम यात्रा डुमरी पहुँचने के पूर्व से ही सड़क के दोनों ओर उनके चाहने वालों की कतार लगी हुई थी.
गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई
अनुमंडल परिसर में लोगों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की काफी मुस्तैद देखी गई. वहीं पार्थिव शरीर डुमरी पहुंचते ही लोगों का एक जनसैलाब अनुमंडल पहुंच चुका था लोग घंटो से उनके अंतिम दर्शन करने के लिए इंतजार करते नजर आए. अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिवंगत जगरनाथ महतो को प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बाद में लोगों ने श्रद्धांजलि देकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अलारगो के लिए निकल गया.
शव यात्रा में ये सभी रहे शामिल
वहीं अंतिम शव यात्रा में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बेरमो विधायक अनूप सिंह बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी गिरिडीह विधायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
Thenewspost - Jharkhand
4+

