रांची (RANCHI) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट बीएफ पॉइंट 7 के प्रचार -प्रसार की रोकथाम को लेकर एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर शुक्रवार से 24 घंटे अब जांच होगी. 3 शिफ्टों में जांच के लिए टीम गठन की गई है. रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर तीनों ही स्थलों पर जांच की टीम और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. वहीं सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिया गया है कि जांच टीम को पर्याप्त मात्रा में जरूरत की सामग्री को उपलब्ध कराए जाएं. जिला परिवहन पदाधिकरी, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था रांची, और अनुमंडल पदाधिकरी सदर, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इससे संबंधित दिशा - निर्देश दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और एयरर्पोट की जांच टीम और मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है की जांच तीन शिफ्ट में होगी. सुबह 6 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार अन्य जिलों के अलावा अन्य देशों से आनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच अवश्य कराई जाएगी.
Corona Alert : रांची में आज से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होगी कोरोना जांच, उपायुक्त ने दिए निर्देश
Published at:30 Dec 2022 03:33 PM (IST)