देवघर: भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में नमो ऐप का भरपूर हथियार बना कर लाभार्थियों को रिझाएगी. इसी के तहत लाभार्थी विथ सेल्फी कार्यक्रम देश भर में चलाया जा रहा है. 15 फरवरी तक महिला लाभार्थियों की सेल्फी को नमो एप में लोड करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर नमो एप की नेशनल कॉर्डिनेटर परिणीता सिंह आज देवघर पहुँची. परिणीता सिंह के जिम्मे बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी है. इनके द्वारा आज देवघर में भाजपा महिला मोर्चा के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
प्रत्येक लोकसभा में 20 हज़ार का है लक्ष्य
परिणीता सिंह बताई कि पूरे देश में झारखंड 19 वे स्थान पर है जहां महिला लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर नमो एप में लोड करना है. महिला लाभार्थियों को नमो एप से जोड़ना है और विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल करना है. नमो एप में केंद्र सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है. इस ऐप के माध्यम से मोदी सहित स्थानीय सांसद के साथ जुड़ भी कर सकते है. परिणीता सिंह बताई कि झारखंड के प्रत्येक लोकसभा में 20 हज़ार महिला लाभार्थियों को नमो एप की जानकारी और उससे जोड़ने के अलावा महिला लाभार्थियों की सेल्फी को लोड करना है.
आधी आबादी जिधर वोट करती है सरकार उसी की बनती है
परिणीता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिससे महिलाओं को बहुत लाभ मिल रहा है. इसलिए आधी आबादी जिधर वोट करती है सरकार उसकी बन जाती है. इसलिए नमो एप से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ना है।यह काम 15 फरवरी तक ही करना है।परिणीता कही कि 15 फरवरी के बाद चुनाव की तैयारी में लग जाना है. नमो एप की कॉर्डिनेटर के देवघर आगमन पर महिला मोर्चा काफी उत्साहित हैं लक्ष्य को पूरा करने के लिए कमर कस ली है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा