धनबाद (DHANBAD) : जेल में बंद सजायाफ्ता बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किल लगातार बढ़ रही है. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ने तथा वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने के मामले में 9 जनवरी 2023 से विधायक जेल में बंद है. पुलिस के आवेदन के आधार पर कोर्ट ने विधायक ढुल्लू महतो को कारोबारी से 10 लाख रंगदारी मांगने, रंगदारी के लिए कन्हाई चौहान पर जानलेवा हमला करने और मां गौरा इंटरप्राइजेज के मालिक दीपक कुमार चौहान पर जानलेवा हमला करने के मामले में न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
ढुल्लू महतो को कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश
पुलिस ने विधायक को तीनों मामलों में रिमांड करने की अर्जी 13 जनवरी को ही कोर्ट में दी थी. धनबाद एमपी एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने पुलिस के आवेदन पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल प्रशासन को आदेश दिया था कि वह विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट के समक्ष पेश करें. कोर्ट के आदेश के आलोक में जेल प्रशासन ने गुरुवार को विधायक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश किया. न्यायालय में पेशी के बाद लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि जबसे नई सरकार बनी है तब से उनके खिलाफ 16 फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं. वह घटनास्थल पर भी नहीं थे लेकिन उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई. बाघमारा क्षेत्र में कोयला के अवैध खनन में 300 से अधिक आदिवासियों ने जान गवाई, विधानसभा में मुद्दा उठाने का प्रयास किया तो उन्हें फर्जी केस में फसाया गया.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद