रांची (RANCHI): विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने वाला है. सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. दोनों एक दूसरे पर सत्र के पहले से ही हमलावर है. तो विधानसभा अध्यक्ष सत्र बेहतर चले इसके लिए तैयारी में लगे है.
सत्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने बताया कि सत्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. सत्र बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि पक्ष और विपक्ष दोनों नेताओं के साथ बैठक कर ली गई है. सत्र जब होता है तो जनता की नज़र उसपर रहती है. उन्हें इन्तजार रहता है, कि जब विधानसभा में उनके क्षेत्र की समस्या उनके विधायक उठाएंगे तो उसका निदान होगा.
भाजपा के लोग सदन की कार्रवाई करते है बाधित
वहीं सत्ता पक्ष के कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने बताया कि मॉनसून सत्र में जनता के हित को ध्यान में रहते हुए कई प्रस्ताव पटल पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले भी सदन में हंगामा होता था. लेकिन जिस तरह से हाल के दिनों में भाजपा के लोग कर रहे है. इससे सदन की कार्रवाई बाधित होती है. सदन में इस तरह का हंगामा करना ठीक नहीं होता है.
भाजपा ने किया पलटवार
इसपर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि सरकार ने इस बार मॉनसून का सत्र छोटा कर दिया. यह राज्य के लिए अच्छा नहीं है. सरकार सदन में गलत रिपोर्ट देती है. विपक्ष के सवालों का गलत जवाब दिया जाता है. हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ जुमला की सरकार हो गई है. सवालों से बचने के लिए ही सत्र की अवधि कम की गई है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन