दुमका(DUMKA): हाल में सम्पन्न जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्र समन्वय समिति द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया था. झारखंड की उपराजधानी दुमका में बंद का आंशिक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही छात्र समन्वय समिति के सदस्य सड़कों पर उतर कर बंद को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. शहर से सटे फूलो झानो चौक के पास साहेबगंज गोबिंदपुर हाईवे को जाम कर दिया है. फूलो झानो चौक जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रसासनिक व्यवस्था मुकम्मल की गई है.
फूलो झानो चौक जाम लेकिन शहर में बंदी बेअसर
वही शहर में बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. दुकानें अन्य दिनों की भांति खुली हुई है. शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में चहल पहल दिख रही है. छात्र समन्वय समिति सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। सरकार पर नौकरी बेचने का आरोप लगाया जा रहा है.
सरकार पर नौकरी बेचने का आरोप, नहीं हुआ रद्द तो होगा आर्थिक नाकेबंदी
छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि सरकार की मनमानी के कारण छात्र पांच वर्ष से एक नौकरी के लिए तरस है. झारखंड में जितनी भी परीक्षा हुई सभी एग्जाम में पेपर लीक का मामला सामने आया है. हेमंत सोरेन सरकार ने बाहरियों को नोकरी बेचने का काम किया है. इसलिए छात्र समन्वय समिति की मांग जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की है. अगर सरकार परीक्षा रद्द नही करेगी तो आने वाले समय में राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा