टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-हजारीबाग में मुहर्रम के जुलूस के दौरान विवादित झंडे के लहराने की खबर पुलिस को लगी. इसकी सच्चाई जनने के बाद पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार केन्द्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया. पुलिस ने ये कार्रवाई राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत की . जिन युवकों को पकड़ा गया है. उनके नाम मो. फहरान, मोह आदिल दोनों ताजपुर के निवासी है. विवादित झंडे लहारने के पीछ और कौन से तत्व शामिल है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
लहराया गया चांद-तारे वाला झंडा
मुहर्रम के जुलूस के दिन चांद-तारे वाला झंडा लहराया गया था . इस संबंध बताया गया कि वीडियो वायरल हुआ था . इसके बाबत इसके सत्यापन किया गया और जिन लोगों ने फहराया था उसे पकड़ने का निर्देश दिया गया. इसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की टीम बनाकर कार्रवाई की गई. टीम ने वीडियो में शामिल युवक को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसकेबाद सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर केन्द्रीय कारा भेज दिया गया.
थाने में मामला दर्ज
मुहर्रम के जुलूस के दिन काफी भीड़ थी , इस दौरान ही फहराये गये चांद-तारा वाले झंडे को भी जब्त किया गया है. इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की और से दिए आवेदन पर चौपारण थाने में विभिन्न धाराओं औऱ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस अपराध में शामिल अन्य की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.