धनबाद(DHANBAD): क्या आप इस पर भरोसा कर सकते हैं कि धनबाद में प्रस्तावित 150 करोड़ की लागत के फ्लाईओवर निर्माण के लिए "विश्वकर्मा" नहीं मिल रहे हैं. आप भरोसा करें अथवा नहीं ,लेकिन ऐसा ही कुछ हो रहा है धनबाद के मटकुरिया से वासेपुर आरा मोड़ तक बनने वाले फ्लाईओवर के साथ. झारखंड सरकार को ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं.
फ्लाईओवर टेंडर के लिए नहीं मिल रहे ठेकेदार
गैंग्स ऑफ वासेपुर के खौफ के कारण कोई काम करना नहीं चाहता. झारखंड के अन्य जिलों में जहां काम लेने के लिए मारामारी चलती है, वहां धनबाद में एक फ्लाईओवर के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. 4 बार टेंडर निकल चुका है अब पांचवी बार फिर से टेंडर निकाला गया है. 17 अगस्त टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. 4 बार में तो 3 बार कोई भी ठेकेदार टर्न अप नहीं हुआ. चौथी बार एक ठेकेदार ने हिस्सा लिया .सिंगल होने के कारण इसे भी रद्द कर दिया गया. मटकुरिया से वासेपुर आरा मोड़ तक154 करोड़ की लागत से 3 . 25 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर प्रस्तावित है. इसके लिए पिछले साल ही राज्य सरकार ने बजट आवंटित कर दिया. एक साल में 4 बार टेंडर निकाला गया लेकिन ठेकेदारों को इसमें कोई रुचि नहीं है.
स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने पांचवी बार निकाला टेंडर
अब स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने पांचवी बार टेंडर निकाला है. इस बार भी टेंडर डालने कोई आएगा या नहीं इसमें संदेह है. कारण है कि गैंग्स आफ वासेपुर के भय से कोई ठेकेदार यह काम लेना नहीं चाहता. पिछले एक साल से गैंग्स ऑफ वासेपुर की चर्चा अधिक तेज हो गई है. 2022 में जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद धमकी और हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय हुई है और झारखंड एटीएस ने प्रिंस खान के गैंग को खंगालना शुरू कर दिया है. कुछ सफलताएं भी मिली हैं. देखना है इस बार फ्लाईओवर के निर्माण के लिए ठेकेदार पहुंचते हैं अथवा शांति बहाल होने का इंतजार करते हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो