टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है . इसमे खूंटी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस ने सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ मिलकर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है . इसके साथ ही हथियार और वाहन बरामद किये हैं. इस बात की जानकारी एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को दी.
रेगड़े जंगल से हुई गिरफ्तारी
एसपी अमन कुमार ने बताया कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल से चारों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने 20 मई कोटेगसेरा गांव में जेसीबी को जलाया था. जेसीबी को जलाने की घटना में शामिल कुछ नक्सली पहले ही जेल जा चुके हैं.
एरिया कमांडर भी गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू भी शामिल है. इसके अलावा नितिश गोप, मिथिलेश गोप और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार महतो शामिल है. पुलिस ने इसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम की तीन गोलियां, .315 बोर का दो और 5.56 एमएम की आठ गोलियां, चार मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद सहित एक कार और ऑटो जब्त की है.
एसपी ने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़े जाने से ठीक पहले प्रशांत कुमार को एरिया कमांडर बनाया गया था. गिरफ्तार प्रशांत कुमार के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन के खिलाफ भी तोरपा थाना में एक मामला दर्ज है.