धनबाद(DHANBAD): तो क्या सचमुच सचमुच झारखंड बिजली वितरण निगम के धनबाद डिवीजन में 18000 ऐसे उपभोक्ता है, जो 100 यूनिट से भी कम बिजली की खपत कर रहे हैं. बिजली विभाग अब इसकी जांच करेगा. राज्य सरकार की सब्सिडी योजना के तहत 100 यूनिट से से कम बिजली खपत करने वालों को मुफ्त बिजली दी जा रही है. 100 यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों की संख्या 18000 के लगभग बताई गई है. धनबाद डिवीजनअब जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या सचमुच 18000 से कम उपभोक्ता धनबाद डिवीजन में 100 यूनिट से कम बिजली की खपत कर रहे हैं या ऊर्जा मित्र की मिलीभगत से यह सब हो रहा है. शुक्रवार को इसको लेकर धनबाद बिजली कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में 100 यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों की सूची मांगी गई. बिजली खपत करने वालों के घर जाकर हाउसहोल्ड फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है. ऊर्जा मित्र पूरा डिटेल्स भरकर उपभोक्ता का हस्ताक्षर लेंगे और इसे कार्यालय में जमा करेंगे, जिसे पता लगाया जा सकेगा कि वास्तविक उपभोक्ताओं की संख्या कितनी है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद