धनबाद(DHANBAD): वासेपुर को धनबाद से जोड़ने वाले पुल के निर्माण की अवधि में विस्तार दिया गया है. अब 20 जनवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने ठेकेदार को 25 दिनों का अतिरिक्त समय देते हुए इस रास्ते से सभी वाहनों का परिचालन बंद रखने का निर्देश दिया है. वासेपुर पुल के निर्माण की धीमी गति को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. इस पर विभाग ने नोटिस लिया , उसके बाद पथ निर्माण विभाग ने समय में विस्तार देते हुए काम में जल्दवाजी करने को कहा है. वासेपुर पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे तोड़कर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है. पहले 26 दिसंबर तक पुल को पूरा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने से उसे 25 दिनों का एक्सटेंशन दिया गया है.
पहले 2 नवंबर से 25 दिसंबर तक था रोक
इस दौरान सभी दो पहिया वाहन भूली मोड, अलीनगर के कलालीबगान होते हुए मिल्लत हाई स्कूल के समीप निकालकर आगे जाएंगे. बड़े वाहन बैंक मोड़ से झारखंड मोड होते हुए भूली की ओर जाएंगे. पहले पुल के निर्माण के लिए 2 नवंबर से 25 दिसंबर तक वासेपुर भूली मोड सड़क को बंद रखने का निर्णय लिया गया था. इतने दिनों में निर्माण का कार्य पूरा कर लेना था .लेकिन काम अभी भी अधूरा है. काम की गति धीमी है .वासेपुर पुल के निर्माण की वजह से धनबाद भूली सड़क रोड पर वाहन नहीं चल रहे हैं. यहां तक की बाइक से जाने वाले भी परेशान हैं .उन्हें भी रास्ता नहीं मिल रहा है. वासेपुर को धनबाद से जोड़ने वाली सड़क पर बना यह पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया था. 2019 में इस पुल में gof भी बन गया था. इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने पुल को खतरनाक घोषित कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो