जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से दिल्ली के तर्ज पर जमशेदपुर में भूल-भुलैया पार्क का निर्माण किया गया है. शहर को 6 करोड़ की लागत से बननेवाले दो पार्क की सौगात मिलने जा रही है. सोनारी के दोमुहानी के पास बने भूल भुलैया पार्क लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा.
दिल्ली के तर्ज पर भूल-भुलैया पार्क का निर्माण
जिन लोगों ने दिल्ली में भूलभुलैया नहीं देखा होगा, वो जमशेदपुर के इस पार्क में भूलभुलैया का आनंद ले सकेंगे. साथ ही साथ पूरे पार्क में झारखंड के आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई गई है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा. दोनों पार्क में बच्चों के लिए झूले, बड़े लोगों के लिए बैठने के लिए बेंच, ओपन जिम समेत पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
बच्चों के साथ बड़ों का रखा गया है खास ध्यान
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा. दोंनो पार्क के उदघाटन होने के बाद शहरवासी इसका आनंद उठा सकेंगे. पार्क का निर्माण सभी को ध्यान में रख कर किया गया है. इस पार्क में बच्चे और बड़े झारखंड की संस्कृति से भी अवगत होंगे. साथ ही दोनों पार्क लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. तो जल्द शहरवासियों को सौगात मिलने जा रहा है.