चाईबासा (CHAIBASA) : झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबर सामने आते रहती है. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में या तो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है. या फिर नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे है. इसी का असर रहा कि चाईबासा में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. नक्सलियों द्वारा पुलिस को उड़ाने कि साजिश से विस्फोटक बिछाए गए थे. जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया. एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में 27 मई से एक अभियान सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया.
लगातार चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के शीर्ष नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाबलों लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगल में आईईडी बम प्लांट किया गया था, जिसका शिकार कई बार सुरक्षा बल के जवान भी हुए हैं और ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
बरामदगी:-
लोहे का रड
तीर
165 अईईडी
26 स्पाइक होल
रिपोर्ट: संतोष वर्मा