दुमका (DUMKA): झारखंड की उप राजधानी दुमका में सोमवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक प्रदीप यादव, निलंबित विधायक इरफान अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता दुमका के म्हारो मोड़ पर एकत्रित हुए. जहां से पदयात्रा कर दुमका शहर पहुंचे. शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. वीर कुंवर सिंह चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया और सभी के निशाने पर केंद्र की भाजपा सरकार रही.
हिंदू और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा कर रही भाजपा - प्रदीप यादव
अपने संबोधन में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा हिंदू और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा कर रही है. इसका मूल कारण यह है कि चुनाव के समय भाजपा ने जो जनता से वादे किए थे उन वादों को पूरा नहीं कर पाई तो अब ध्यान भटकाने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है. उस नफरत को मोहब्बत में बदलने के लिए ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो पदयात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि देश के संविधान पर खतरा है, लोकतंत्र खतरे में है. जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां तोड़ जोड़कर भाजपा सरकार बनाने में लगी है. इसलिए संविधान और प्रजातंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को बचाना होगा.
इस प्रदेश को बदनाम करने में लगी है भाजपा - बंधु तिर्की
वहीं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा इस प्रदेश को बदनाम करने में लगी है. राजनीतिक चक्रव्यूह चलकर सरकार को अस्थिर करने में लगी है. केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन भाजपा का मंसूबा पूरा नहीं होगा.
चरम पर है महंगाई और बेरोजगारी - राजेश ठाकुर
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा द्वारा नफरत फैलाई जा रही है. ऐसे समय में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू की है. देश संकट के दौर से गुजर रहा है. महंगाई और बेरोजगारी के कारण घर टूट रहा है. नफरत की वजह से समाज टूट रहा है. भारत को जोड़ने के लिए राहुल गांधी अकेले निकले थे आज कारवां बनता जा रहा है. जिस तरह भारत जोड़ो यात्रा को सभी जगह अपार समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी पर भी काबू पाएगी और नफरत को मोहब्बत में बदलेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका