धनबाद(DHANBAD): पूरे देश में इंडिया गठबंधन की बल्ले बल्ले हुई है. इस जीत पर धनबाद के वरीय कांग्रेस नेता और झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है.
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटी और 25 न्याय को जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. उसी के आधार पर वोट किया है. जनता पहले से ही सजग और होशियार थी. संविधान बचाने के लिए आतुर थी. इस बार धर्म की राजनीति के झांसे में नहीं आई. म हंगाई, बेरोजगारी,महिला सुरक्षा पर इंडिया गठबंधन को वोट किया. इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेता धन्यवाद और बधाई के पात्र है.
अशोक सिंह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी धन्यवाद किया है. कहा है कि यह बात सही है कि धनबाद लोकसभा का सीट कांग्रेस नहीं जीत पाई लेकिन झारखंड में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रहा. कम से कम 5 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत के करीब है. 2019 में गठबंधन को सिर्फ दो सीटें ही मिली थी. लेकिन इस बार 5 सीट तक इंडिया गठबंधन पंहुचा है. और यह उत्साह जनक है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में पांचो आदिवासी सीटों पर गठबंधन को जीत मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और यह गुस्सा वोट के रूप में सामने आया है. जिस प्रकार हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाला और लोगों का भरोसा जीता, उसका परिणाम भी दिखने लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक चमरा लिंडा और लो बिन हेंब्रम के चुनाव में खड़े होने का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा. जनता उनको कोई महत्व नहीं दिया. एक तरह से दोनो बागी झामुमो विधायको को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया.नतीजा सामने है.अशोक सिंह ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की सूझबूझ की भी प्रशंसा की है.उन्हें काबिल नेता बताया है.
साथ ही उन्होंने तमाम मतदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान कई तरह की फिजुल बातें की चर्चा कर चुनाव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन देश की सजग जनता इस बार पूरी तरह से चौकन्ना थी. उनके बहकावे में नहीं आई.