धनबाद(DHANBAD) | कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को जन्मदिन मनाया गया. पूरे देश में यह कार्यक्रम हुआ लेकिन धनबाद के कांग्रेसी कल के दिन भी कोई वीर घाट गया तो कोई तीर घाट. इस संवाददाता को धनबाद के कांग्रेसियों के तीन कार्यक्रमों की जानकारी मिली है. हो सकता है गुट में बंटे कांग्रेसी और भी कार्यक्रम किए हो. अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने , जहां 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यालय में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया, अपने समर्थकों के साथ जुटे, केक काटा, भाषणबाजी हुई. धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बस्ता कोला स्थित दिव्यांग स्कूल के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया. वही, धनबाद जिला कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह अपने लाव -लश्कर के साथ बोकारो सेक्टर 5 स्थित मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच पहुंचे और वहां के बच्चों के साथ राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया.
एकजुट होने को तैयार नहीं है कांग्रेसी
यह तो हम आपको उदाहरण बता रहे हैं और भी उदाहरण खोजने पर मिल जाएंगे. यह तीन कार्यक्रम यह बताने के लिए काफी है कि धनबाद जिला कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सबकी अपनी- अपनी राह है. ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके है. फिलहाल संतोष कुमार सिंह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष है. अशोक कुमार सिंह प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य है. मतलब तीनों को कोई न कोई पद मिला हुआ है और इसके साथ ही इन लोगों को जिम्मेदारियां भी तय होंगी. बड़े पद पर बैठकर छोटे को एकता का कैसे पाठ पढ़ाया जाए, निश्चित रूप से इसकी जवाबदेही अथवा इंस्ट्रक्शंस पार्टी लेवल पर जरूर मिला होगा. लेकिन उसका भी लोगों ने पालन नहीं किया. 2024 के चुनाव को लेकर केंद्र से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश हो रही है. धनबाद में भी प्रदेश स्तरीय नेता जान फूंकने की कोशिश कर चुके हैं और अभी कर रहे है. लेकिन धनबाद के कांग्रेसी एकजुट होने को लगता नहीं है कि मन से तैयार है. अन्य कार्यक्रमों के समय भी ऐसी स्थिति देखी जाती रही है.
अपनी डफली -अपना राग का किया गया पालन
लेकिन सोमवार को राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने खूब अपनी- अपनी डफली, अपना- अपना राग गाया, फिलहाल अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह और जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के बीच तलवारे खींची हुई है. सार्वजनिक तौर पर कोई एक दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं बोलता लेकिन भीतर ही भीतर सब एक दूसरे के पैर खींचने में लगे हुए है. वैसे धनबाद के कांग्रेसियों के बारे में कहा जाता है कि इनका शरीर कम ,लेकिन दिमाग अधिक चलता है. ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह भी कुछ सोच कर ही अलग कार्यक्रम कर रहे है. संतोष सिंह तो जिला अध्यक्ष ही है. अशोक कुमार सिंह धनबाद से निकलकर बोकारो पहुंच गए, ऐसे में इन कांग्रेस के लोगों में भीतर -भीतर क्या खिचड़ी पक रही है, इसको लेकर अभी स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इतना तो समझ में आने ही लगा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर खिचड़ी पकाई जा रही है. खिचड़ी पकेगी अथवा कच्ची रह जाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो