धनबाद(DHANBAD) | धनबाद- बोकारो के कांग्रेसियों ने सोमवार को बोकारो के सेक्टर -5 के एक ऐसे आवासीय स्कूल में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया, जो स्कूल सरकारी सुविधाओं के लिए मोहताज है. लगभग 3 8 मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का जीवन यापन ,पढ़ाई- लिखाई स्कूल प्रबंधन लोगों की मदद से करता है. स्कूल की स्थापना 20 वर्ष पहले शिक्षक महेंद्र प्रसाद ने की थी. स्कूल का संचालन मानव सेवा आश्रम के बैनर तले होता है. कम संसाधनों के बावजूद स्कूल में व्यवस्था अच्छी है. धनबाद- बोकारो के कांग्रेसियों ने आज इस जगह का चयन कर स्कूल के प्रति लोगों का ध्यान खींचा है. मकसद भी शायद यही था. बोकारो में जिन लोगों ने भी इसे सुना- जाना, इसकी सराहना की. जानकारी के अनुसार धनबाद के वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज धनबाद- बोकारो के कांग्रेसियों का एक जत्था स्कूल में पहुंचा और बच्चों के साथ केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन सद्भावना और प्रेम के रूप में मनाया.
स्कूल को न सरकार देखती है और न बीएसएल
स्कूल को सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलती है, बोकारो स्टील लिमिटेड भी कोई सुविधा नहीं देता, हां ,कल्याण विभाग ने भवन जरूर बना दिया है. लोगों के सहयोग से स्कूल का संचालन होता है. अशोक कुमार सिंह ने मांग की है कि सरकार स्कूल को गोद ले. अभी के समय में लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर जहा लड़ -झगड़ रहे हैं, ऐसे में स्कूल का संचालन सही में समाज को आईना दिखाने का एक बहुत बड़ा प्रयास है. जो कांग्रेसी आज राहुल गांधी के जन्म दिन पर केक काटने पहुंचे थे ,उनमें अशोक कुमार सिंह तो नेतृत्वकर्ता ही थे लेकिन धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, लक्ष्मण तिवारी ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी भगत, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी, उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, धनबाद प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान, अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष राजू दास, राहुल महतो ,गोपाल धारी शामिल थे. मानव सेवा आश्रम बोकारो की ओर से सचिव राजेश कुमार प्रसाद, जीशान आलम , विद्यावती मिश्रा, मनोज कुमार, सौरभ चंद्र, शिक्षक रंजन कुमार इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो