रांची(RANCHI): झारखंड में शुक्रवार को चंपाई समेत कई विधायकों के पाला बदलने की चर्चा शुरू हुई. लेकिन शाम होते होते यह चर्चा कहीं गुम हो गई. अब इसपर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस का मानना है कि चुनाव से पहले इस तरह की अफवाह फैलाया जा रहा है. एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है. कांग्रेस ने दावा किया है कि झारखंड में सभी विधायक एक जुट है. कोई कही जाने वाला नहीं है. भाजपा एक डूबती हुई नाव है इस पर सवारी कौन करना चाहेगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि चंपाई सोरेन गठबंधन के बड़े नेता है. उनके कही जाने का सवाल ही नहीं बनता है. हाल में हुए राजनीतिक उलट फेर में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है.अब जब भाजपा हर तरफ से हार गई तो अफवाह फैलाया जा रहा है. इंडी गठबंधन के सभी विधायक एक जुट है. साथ ही चुनाव की तैयारी में लगे हुए है.अब चुनाव में भाजपा को झारखंड से साफ करने की रणनीति पर काम कर रहे है.
उन्होंने बताया कि झारखंड में चुनाव नजदीक है. और इस चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार दोबारा से बनने जा रही है. पिछली बार के मुकाबले में इस बार अधिक सीट जीत कर आएगी. जिसे देख भाजपा टेंशन में है. बड़े बड़े नताओं का झारखंड दौरा शुरू हो गया है. बिना मुद्दे के चुनाव में भाजपा भटक रही है. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी. झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार है और आगे भी रहेगी. हर साजिश को पार करने का हौसला हमारे पास है.