रांची(RANCHI): देश में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर UPA और NDA ने तैयारी शुरु कर दी है. NDA दिल्ली और UPA बैंगलोर में सियासी खिचड़ी पका रहा है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस ने NDA गठबंधन पर हमला किया है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि 2024 की नइया छोटे दलों को मिला कर पार करना चाहते है लेकिन यह संभव नहीं है.
प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि भाजपा अब तक मैं कर के बात करती है किसी भी काम में खुद क्रेडिट लेने के लिए दौड़ जाती थी.लेकिन अब 2024 का डर सताने लगा है,यही कारण है कि मैं से हम पर आ गई है. NDA गठबंधन दल की बैठक दिल्ली में हो रही है.इस बैठक में ऐसे दल है जिनका सिर्फ रजिस्ट्रेशन नाम की पार्टी है.वैसे नेताओं के साथ बैठकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.
डॉ तौसीफ ने कहा NDA की बैठक के बीच चिराग और पशुपति पारस के बीच दूरियां साफ दिख गई है.छोटे दल को साथ जोड़ कर भी इनकी नइया इस बार पार होने वाली नहीं है.जनता ऐसे लोगों को पहचान गई है.